वाराणसीः भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी बनारस भी करेगा. इसी के तहत वाराणसी में रन फ़ॉर G20 प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के सामर्थ्य को पहचान रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व लीडर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन के तहत पूरे प्रदेश में आज रन फार g20 प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत काशी में भी इसका आयोजन हुआ है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार