बांदा:फोर्स के साथ एएसपी ने जंगल में की कांबिंग,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने फतेहगंज थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार को कांबिंग की। इसके साथ ही जंगली इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराये जाने के लिए रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना फतेहगंज क्षेत्र पहाड़ियों, जंगलो सहित मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रो में एन्टी डकैती काम्बिंग की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र व थानाध्यक्ष फतेहगंज ननकू लाल सहित 20 उपनिरीक्षक व 150 आरक्षी, मुख्य आरक्षियों द्वारा एन्टी डकैती काम्बिंग कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ कर कांबिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया।
रिपोर्ट- सुनील यादव