Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुटी दिखाई दे रही है। बात करें यूपी की तो यूपी की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराने के लिए सीएम योगी की टीम मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, सरकार के मंत्री पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं और केंद्र सरकार के 9 साल का लेखा-जोखा बताकर जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के काम में जुट गये हैं, यूपी के बांदा में भी आज चुनावी नब्ज टटोलने और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे जहां उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करते हुए केंद्र में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें आमजन तक पहुंचाने का आवाहन किया.

, बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बांदा सांसद आरके पटेल और सदर विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी नरैनी विधायका ओम मणि वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया और कार्यकर्ताओं में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने पर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष को निष्क्रिय बताते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराने का दावा किया.

 बृजभूषण शरण सिंह को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर नजर आए, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मुहावरा "नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली" का प्रयोग करते हुए कहा कि सपा मुखिया को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार में गुंडे माफियाओं को खुलेआम प्रमोट किया जाता रहा है। बांदा में डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फतेहपुर जनपद के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: