बांदा - शहर मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग गांव में आज संत सिरोमणी रविदास जी के जन्म जयंती समारोह का शानदार आयोजन किया गया है
जहां पर मुख्य अतिथियों ने महापुरुषों संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
सुखलाल बौद्ध जी ने संत सिरोमणी रविदास जी के जीवन परिचय देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है, और कहा कि सभी लोग अपने अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाने का काम करें,
इस मौके पर - सत्यम प्रजापति , फूलचंद्र प्रजापति विद्यालय प्रबंधक , सुखलाल बौद्ध बसपा सदर विधानसभा सचिव, देवीचरण प्रजापति, कार्यक्रम संचालक शैलेन्द्र वर्मा, राजू , रामकिशुन लल्लू पहलवान, भूरा प्रसाद वर्मा, महेश,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुनील यादव