बांदाः शहर कोतवाली के प्रभारी हेड कांस्टेबल यादवेंद्र यादव की गुरूवार को लू लग जाने के कारण मौत हो गई। हेड कांस्टेबल चल रहे पंडित जेoएनo डिग्री कॉलेज में बीएड की परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे, इसी घबराहट के दौरान वे लगातार कई बार पानी पी चुके थे। लेकिन कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर जब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल, चिकित्सालय पहुंचकर डॉक्टरों से बात की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि । वह गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट- सुनील यादव