Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बरेका महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा ने कारखाने का निरीक्षण किया. कारखाना पहुँच कर विभिन्न शॉपों का भ्रमण किया एवं रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया. महाप्रबंधक ने लोको डिविजन के लोको फ्रेम शॉप, पाइप शॉप एवं लोको असेंबली शॉप का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लोको के शेल फैब्रीकेशन की विभिन्न गतिविधियों को देखा एवं शेल की गुणता सुधार हेतु विभिन्न सुझाव दिए.

 लोको एसेंबली शाप में विद्युत लोको एवं गैर रेलवे ग्राहक डीजल लोको की असेंबली की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लोको असेंबली शॉप की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा शॉप की साफ-सफाई को सराहा एवं लोको के कल पुर्जो के रख-रखाव हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत लोको पी. पी. राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण  मनोज कुमार सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको  अरुण कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय सहित अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला


 

इस खबर को शेयर करें: