Varanasi: बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुश्री अंजली गोयल, महाप्रबंधक, बरेका ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हमें प्रशासनिक कार्यों में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करके स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो को साकार करना है। जनभाषा में कार्य करके ही हम जन आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्रों में भी हिंदी में कार्य किया जाए। उन्होंने हिंदी में तकनीकी ब्लॉग बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पत्रिका प्रकाशन के लिए भी निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान वित्त सलाहकार अमर कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर हीरेन्द्र सिंह राना, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
वहीं, पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए श्री अनंत सदाशिव, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया । बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया.
रिपोर्ट- शांतनू चक्रवर्ती