Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना को वित्तीय वर्ष 2022-23 में गैर रेलवे ग्राहकों द्वारा 14 डीजल रेल इंजनों के आपूर्ति आदेश प्राप्त हुए हैं, जो बरेका के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसमें राइट्स/आर.ई.एस से WDS6ADT के 02 रेल इंजन, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड/एटा से WDG3A के 02 रेल इंजन.


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड/ओबरा से WDG4 के 02 रेल इंजन, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड/पनकी से WDG3A के 02 रेल इंजन, एन.टी.पी.सी./फरक्का से WDG3A के 04 रेल इंजन, अडानी पावर लिमिटेड/गोड्डा से WDG3A के 02 रेल इंजन, इस प्रकार कुल 14 रेल इंजन आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है। बरेका द्वारा निर्धारित समय पर रेल इंजनों का उत्पादन कर आपूर्ति कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती

इस खबर को शेयर करें: