Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  लोन कॉल्स, एसएमएस, डेबिट कार्ड फ्रॉड, केबीसी लॉटरी स्कैम, इंटरनेशनल कॉल फ्रॉड के बाद अब साइबर ठग लोगों को ठगने का नया तरीका लेकर आए हैं. ये नये किस्म की ऑनलाइन धोखाधड़ी जो इन दिनों तेजी से चल रही है वो है 'बिजली बिल का भुगतान न किये जाने पर लाइन काट देने का मैसेज. पिछले कुछ दिनों में  वाराणसी के तमाम लोगों को ऐसे एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हो चुके हैं.  

इन संदेशों में उपभोक्ता से उनके बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिये कहा जा रहा है, साथ ही ये चेतावनी भी दी जा रही है कि उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.  इससे बचने के लिए मैसेज में ही एक नंबर भी दिया जा रहा है, जिसपर कॉल करने के लिये कहा जा रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई काल आये तो आप इससे बचे.


पहले साइबर ठग द्वारा आपके व्हाट्सएप पर बिल अपडेट करने का मैसेज भेजा जाता है और उसके बाद आपके पास फोन आएगा कि मैं बिजली विभाग से हेल्पिंग ऑफिसर बोल रहा हूँ और आपसे प्ले स्टोर से अपडेट क्विक सपोर्ट नामक एप डाउनलोड करने को बोला जाएगा. 


 फिर आपसे उस एप में सभी जानकारियां भरने को कहा जायेगा और आपने उस एप में सभी जानकारी साझा की और फिर आपके फोन का सभी डाटा हैक और आप साइबर क्राइम के शिकार हो गयें.  इस बारे में जब बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर बात की गयी तो उनका कहना था. सर बिजली विभाग बिना कस्टमर आई डी के कोई भी मैसेज नही भेजती. 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: