बांदाः ब्लाक बबेरू ग्राम पंचायत भभुवा के ग्राम प्रधान मुन्नी देवी सचिव अनिल मौर्य के द्वारा लाभार्थी महिला से ₹20000 पैसे की मांग की जबकि महिला ने पैसे देने से मना किया तो जीवित महिला को मृतक घोषित कर दिया गया. वहीं, महिला का कहना है कि अगर मैं पैसा दे देती तो शायद मुझे आवास मिल जाता. अब देखना यह है कि इस महिला की पीड़ा सुनकर उच्च अधिकारी ग्राम प्रधान सचिव के खिलाफ कार्यवाही करते है की नहीं.
रिपोर्ट- सुनील यादव