भदोहीः उत्कृष्ट निर्यात के लिए ओबीटी को मिला प्रथम पुरस्कार, मुख्य मंत्री ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया . भदोही के कालीन निर्यातकों ने एक बार फिर राज्य निर्यात पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढाया है. इस बार भदोही की ओबीटी प्राइववेट लिमिटेड कम्पनी को यूपी में निर्यात के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2021-22 के उत्कृष्ट निर्यात के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है.
31 मार्च शुक्रवार को लखनऊ के लोक भवन ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेण्ट सुधीर कुमार राय को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बताते चले कि ओबीटी कम्पनी के द्वारा उत्कृष्ट कालीन के निर्यात के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में भी बड़ा योगदान रहा है.
रिपोर्ट- जलील अहमद