भदोहीः यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में बालकों में प्रथम स्थान और पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करके ओम पाण्डेय ने अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन किया है. ओम पाण्डेय कम्प्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते है. ओम ने बताया कि सफलता के लिए मेहनत और लगन बहुत जरूरी है.
मालूम हो कि सीखापुर निवासी अजय कुमार पाण्डेय के छोटे पुत्र ओम पाण्डेय ने भदोही जनपद में बोर्ड की इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 477 अंक प्राप्त करके जिला के टॉपरों में स्थान बनाया है. ओम जनपद में दूसरे स्थान पर तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे. ओम पाण्डेय हाईस्कूल में भी 89% अंक प्राप्त किया था और अब इण्टरमीडिएट में 94.40% अंक प्राप्त किया. इस सफलता पर ओम पाण्डेय ने प्रभुजी की कृपा, दादा दादी और माता पिता का आशीर्वाद और गुरूजनों के मार्गदर्शन को सफलता में महत्वपूर्ण बताया. ओम ने कहा कि वह एक कम्प्यूटर इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते है. ओम ने कहा कि सभी लोग अपने अपने इच्छानुसार अपने कार्य का चुनाव करते है इसलिए मैं आईएएस या चिकित्सक न बनने बल्कि एक इंजीनियर बनना चाहता हूं.
ओम ने बताया कि सफलता पाने के लिए मेहनत और लगन बहुत जरूरी है, संसाधन की कमी और अन्य बातें को लेकर लोग केवल बहाना करते है जो सही नहीं है. मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है. ओम पाण्डेय ने बताया कि वह खुद समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहते है. इसीलिए वह किसी भी महापुरूष को अपना आदर्श नहीं मानते है. ओम ने कहा कि जो अंक इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्राप्त किया है. प्रयास रहेगा कि आगे की परीक्षाओं में उस स्तर से हमेशा आगे ही रहे. ओम पाण्डेय ने बताया कि माता पिता और गुरूजन ही उनके आदर्श है. बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि केवल मेहनत करने से ही सफलता मिल सकती है जो सफल नहीं हो रहा है वह कही न कही सच्चे मन से मेहनत नहीं करता है.
विदित हो कि ओम पाण्डेय के पिताजी की जंगीगंज में बर्तन की दुकान है. ओम के बडे भाई सौरभ पाण्डेय बीएससी कर रहे है. ओम को कोई बहन नहीं है. ओम की माता जी जया पाण्डेय गृहणी है. ओम पाण्डेय की सफलता के बाद परिजनों, अध्यापकों के तरफ से कई कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है.
रिपोर्ट- विजय तिवारी