भदोहीः जनपद के नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पहले ही दिन पत्रकार के शिकायत का लिया संज्ञान और कुछ ही घंटों में अपडेट हो गया जनपद के वेबसाइट पर अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर। जिसकी जिले में हो रही है काफी चर्चा।
मालूम हो कि मंगलवार को जनपद के नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पदभार ग्रहण किया। और पत्रकारों से प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत और समस्याओं के बारे में उनकी राय जानी। पत्रकारों में संतोष तिवारी जो एक टीवी चैनल में जनपद से जिला संवाददाता है.
संतोष तिवारी जिलाधिकारी से बताया कि बीते 13 अप्रैल से जनपद की वेबसाइट पर अधिकारियों और उनके मोबाइल नंबर को अपडेट नही किया गया है। जिलाधिकारी ने उसी समय आश्वासन दिया कि इसे ठीक करा लिया जायेगा। और मात्र कुछ ही घंटों में जनपद की वेबसाइट अपडेट हो गई। और सभी अधिकारियों का नाम और मोबाइल नंबर अपडेट हो गया.
रिपोर्ट- विजय कुमार तिवारी