Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली: समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कानपुर चौरसिया महासभा नागपंचमी चौरसिया दिवस’ के अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि सतीश महाना अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश सरकार को माल्यार्पण कर मांग पत्र सौंपा।

 

उन्होने मांग किया कि पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। 13 करोड़ का कर्जदार है। प्रदेश सरकार मद का फंड भेजने में कटौती कर दिया है। जिससे अखबार के विज्ञापनो के बिलों का भुगतान कई वर्षों से नहीं हो रहा है। साथ ही साथ पूरे प्रदेश के विभागों का यही हाल है।

 

कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अधिकारियों से प्रेस प्रबंधकों का प्रतिनिधि मंडल मिला था। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। साथ ही साथ पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन, पेंशन, सेवानिवृत्त लोगों का बकाया रूका हुआ है। कितने तो स्वर्गवासी हो गये जिससे इनके परिवार के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

 

कर्मचारी बगावत पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तत्काल फंड दिया जाये कि लोगों के बकाये का भुगतान हो सके। अध्यक्ष सतीश महाना ने आश्वासन दिया।

इस खबर को शेयर करें: