अयोध्याः भारतीय किसान यूनियन के मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को भदरसा चौकी प्रभारी कि कार्यसैली सै नाराजगी होकर थाना पुराक्लन्दर के सामने द्यरना प्रदर्शन किया. ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदरसा चौकी अंतर्गत ग्राम अरुवावा में गाटा संख्या 956ख कि 300 वर्गफिट कि भूमि जो की निशा पत्नी रुस्तम ने अली शेर व गुलशेर पुत्रगण सफीक अली से बैनामा लिया और विक्रेता द्वारा दी गयी भूमि पर मकान बनाया हैं जिसपर जाहिर आदि ने जबरदस्ती कब्जा करके ताला बंद कर दिया हैं.
जिसका ताला खुलवाकर मकान पर निशा पत्नी रुस्तम को दिलाने की मांग उठाई हैं. इसी प्रकार उपर्युक्त ग्राम मे गाटा संख्या 972 मो० सिद्दीक व मो० तयब पुत्रगण अब्दुल समद की भूमि को मो० जहीर जबरदस्ती कब्जा किया हैं. उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर दोनों भाइयो को वापस दिलाया जाये. भाकियू ने इसके पीछे भदरसा चौकी प्रभारी की मिलीभगत का आरोप लगते हुये उन्हें हटाने की मांग उठाई हैं.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी