![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656574548-WhatsApp Image 2022-06-30 at 12.37.30 AM.jpeg)
अयोध्याः खाक चौक स्थित हनुमान बाग के पास आश्रम सीता राम बिहार कुंज में श्रद्धालु भक्त के द्वारा ब्राम्हण साधु संतों का भोज भंडार किया गया था. जिसमे अयोध्या के साधु संत आये और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. वही सीता राम बिहार कुंज व पुरूषोंतम दास निष्काम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व महंत रामचंदर दास ने बताया कि अयोध्या में साधु संतों को भोजन कराने का महत्व बहुत ज्यादा है.
हमारे आश्रम से जुड़े श्रद्धालु भक्त छत्तीसगढ़ से आये थे इनकी इच्छा थी कि आषाढ़ अमावस्या के समय मे भंडारा कराया जाए. साथ ही सभी श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान के सब से करीबी बन्दर है. उनके लिए भी कुछ अनुदान करे बंदरो को भी भोजन कराया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को वो परेशान न करे अगर बन्दरो का पेट भरा रहेगा तो वो किसी को परेशान नहीं करेगे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी