Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Bharat Milap 2022 : वाराणसी के लोहता में अति प्राचीन रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का आयोजन किया गया. प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाईयों का मिलाप देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त डटे रहे.


वहीं लोहता थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध इंतजाम किया गया. वह भी भरत मिलाप में सम्मिलित हुए. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, चारों भाइयों को माला फूल उनके चरणों पर चढ़ाएं. 


चारों भाइयों का मिलन देख पूरी जनता भगवान राम और बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगी. भावपूर्ण दृश्य देखकर श्रद्धालुओं की आंखें भर उठीं. चारों ओर भक्त इस अलौकिक छठा को निहारने के लिए आतुर दिखे. 


जैसे ही भगवान श्रीराम ने भरत को अपने गले से लगाया तो चारों दिशाओं में जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. इसके बाद चारों भाइयों का विधि-विधान से पूजन हुआ और फिर यह पारंपरिक लीला संपन्न हुई.

रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: