Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल नवमी के पावन पर्व पर  कृषि भवन प्रांगण में स्थित माँ दुर्गा मंदिर  परिसर में पूजन हवन पश्चात नवकन्या  रूपी  मां दुर्गा के स्वरूप दर्शन कर परिषद परिवार की महिलाओ ने कन्याओ का पांव धुलाकर और पांवो में महावर लगाया. परिषद महिलाओं ने कन्या पूजन कर भोजन कराया. कन्याओ का चरण वंदन कर दक्षिणा,उपहार, देकर अगले नवरात्र मे आने का वचन लिया. कृषि भवन प्रांगण मे स्थित गौशाला मे सदस्यगण ने गौ माता को  हरा चारा भी खिलाया.

तत्पश्चात प्रभु  श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकली  रामनवमी शोभायात्रा के समापन स्थल कचगांव पड़ाव पर सदस्यो, महिलाओं एव बच्चों द्वारा राम भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीराम रामेति रामेति रमे रमे मनोरमे रामनवमी का त्योहार बेहद ही खास और पवित्र इसलिए माना जाता है,इस दिन जगत के रक्षक यानि प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. खुशी और उल्लास के इस त्योहार का मनाने का उद्देश्य "ज्ञान के प्रकाश का उदय हो" 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष  अवधेश गिरी व निशा गिरी,विक्रम गुप्त व सविता गुप्ता,दिलीप जायसवाल व बबिता जायसवाल,प्रदीप जायसवाल व चंदा जायसवाल ,शिवकुमार व रेखा गुप्ता,शरद साहू व ममता साहू, भृगुनाथ पाठक, अतुल जायसवाल,मनीष चौरसिया,ऋषि श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजयनाथ, अजय श्रीवास्तव, गौतम सोनी,शिवा वर्मा, रतन सेठ, रीना उपाध्याय, नारायण चौरसिया, डॉ ज्ञान प्रकाश, संतोष कुमार, धीरज सेठ,किशन जायसवाल,आदि सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे. संचालन सचिव पंकज सिंह ने किया. निवर्तमान अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने शोभा यात्रा में आये सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: