Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर में गुरुवार  सुबह 09:00 बजे  रामपुर स्थित श्रीराम एकेडमी में बुथ संख्या 356  पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर पुष्पांजलि करते हुए पार्टी का 44वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया . जिसमे सभी पदाधिकारी विभिन्न बूथों पर प्रभारी के रूप में लगाये गए तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बूथ संख्या 356 पर बूथ अध्यक्ष हरिकेश सिंह  के साथ झंडा रोहण करते हुए देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्द्बोधन को सुना जिसमें उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का सम्पूर्ण जीवन देश की संस्कृति और देश के हित को समर्पित रहा.

 पंडित दीनदयाल जी विकास की पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति को पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति के समकक्ष लाना चाहते थे. उन्होंने एकात्म मानववाद का जो दर्शन दिया वह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है. पंडित जी के विचार आज भी शास्वत हैं और उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस वक्त थे. ऐसे महान देशभक्त व उत्कृष्ट संगठनकर्ता के मार्गदर्शन को हम सभी कार्यकर्ताओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है प्रमुख बूथो पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, सभसद नंद लाल चौहान, विनोद कुमार पटेल, सुनील गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, महेश पटेल, पंकज बारी, संजय बाल्मीकि, श्याम जी, प्रजापति निक्की सिंह, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, कवींद्र चौहान,  प्रमोद बघेल,  अभिषेक सिंह,  आशीष चौहान, कंचन निशाद, राजन पाठक, सुमित शर्मा,  वीरेंद्र मौर्या, शीतल प्रजापति, गजानन तिवारी, भैया लाल सोनकरऔर  हरिशंकर द्विवेदी सभी ने अपने अपने घरों पर झंडा फरहाया.

रिपोर्ट- मनोज यादव

इस खबर को शेयर करें: