अयोध्याः भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोहावल विकासखंड पहुंचकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए मांग किया कि ग्राम सभा अर्थर में लगा नलकूप संख्या 13 कई महीनों से खराब है, नाली भी जर्जर है, जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जिससे किसानों के गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है और बोई गई फसल सूख रही है, सोहावल ब्लॉक में पात्र किसानों को पशु शेड की सुविधा नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि प्रधान के चहेतों को ही सुविधा मिल पाई है .
किसान सुविधा से वांछित रह गए हैं उनको पशु शेड दिलाया जाए जैसे मीरपुर, कांटा, मजनावा, रामपुर, ग्रंट, टंडवा, कला फरपूर, पंडितपुर, पिलखावा आदि नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज बाजार में आवारा पशुओं की भरमार से आने जाने वाले दो पहिया वाहन के लोग आवारा पशुओं से परेशान हैं. आए दिन आवारा पशु सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को क्षति पहुंचाते हैं. कोटडीह सरैया स्टेडियम जर्जर हालात में है. जिसका अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है, उसका जीर्णोद्धार कराया जाए.
कोला प्रथम आंगनबाड़ी 2014 में बनाया गया था. जो अभी तक संचालित नहीं हो पाया जिस पर अवैध कब्जा भी लोग कर रहे हैं. उसको खाली कराकर संचालित कराया जाए रुकी हुई विधवा,वृद्धा, विकलांग पेंशन तत्काल जारी कराया जाए. पंचायत की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने की पंचायत के संबोधन में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि इसी तरह किसानों की समस्याओं की अनदेखी किया जाता रहा तो किसान यूनियन एक दिन बड़ा आंदोलन का रूप लेगी और उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. पंचायत में प्रमुख रूप से, ब्लॉक प्रभारी दानिश खान, शेषनाथ सिंह, मोहम्मद अनीस, सिंटू गयादीन, निषाद विनोद कुमार, निषाद अजीत कुमार, मायावती, उर्मिला, दयावती, शकुंतला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी