![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656999569-WhatsApp Image 2022-07-04 at 9.27.21 PM.jpeg)
हाजीपुर, बिहारः पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा भारती शर्मा के मार्गदर्शन में संगठन की सदस्याओं ने पाटलीपुत्र रेल परिसर में वृक्षारोपण किया.
संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा ने हरियाली के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए. यह कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर अगस्त महीने तक पूरे पूर्व मध्य रेल में चलाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो सके.
इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा, सचिव सीमा गोयल एवं संगठन की अन्य सदस्याओं ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया.
रिपोर्ट- रौशन सिंह