भदोहीः रेलवे निजीकरण समेत अन्य कई मुद्दों पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मल्लू राम बिंद ने भी रेलवे प्रशासन को मांगपत्र सौंपा, मांग पत्र में समपार संख्या 38 से 39 उन्नतालीस के बीच ग्रामीणों का आना-जाना रेलवे के उत्तरी तरफ है वहीं से बच्चों का स्कूल, अस्पताल किसानों का खेत, सब कुछ रेलवे के उत्तरी तरफ है.
बाउंड्री वॉल हो जाने पर लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा और तीन-चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर लोगों को गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा. ऐसी स्थिति परिस्थिति में जनहित में रेलवे के किनारे से रास्ते की जरूरत है. 10 फिट रास्ता या अंडर पास देकर बाउंड्री वॉल बनाया जाए. इस दौरान सतीश पाठक पूर्व प्रधान,बसंत लाल पूर्व प्रधान, मकोई लाल,मुकेश कुमार,दिनेश कुमार, चंद्र लाल समेत लोग रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमीद