Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः   दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर भेलूपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने की बैठक सुरक्षा को देखते हुए सभी कोचिंग सेंटर के मालिक को मीटिंग में बुलाया गया.

 
भेलूपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र में आए दिन कोचिंग के बच्चे लड़ाई झगड़ा करते हैं उन पर नियंत्रण करने के लिए और भी कोई घटनाएं ना होसभी कोचिंग संचालक से अनुरोध किया गया l वह अपने कोचिंग के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए l


अपने कोचिंग के बाहर गार्ड की व्यवस्था करें अपनी पार्किंग की व्यवस्था रखें दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अश्वनी राय इस समय अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे हैं .कोचिंग के संचालक ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है.

प्रशासन के साथ सहयोग करने आश्वासन दिया सभी कोचिंग संचालक ने कोचिंग का नाम इस प्रकार है JRS कोचिंग, आकाश कोचिंग, L1 कोचिंग, स्काई कोचिंग , नोबेल कोचिंग ओरिजेंस कोचिंग, आदि ने मीटिंग में हिस्सा लिया l


मीटिंग में मौजूद, राजेश कुमार सिंह भेलूपुर स्पेक्टर , दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार राय, एसआई शिवम श्रीवास्तव , सचिन कुमार यादव , सौरव यादव मौजूद रहे.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी 

इस खबर को शेयर करें: