उत्तर प्रेदशः पवन सिंह ने कहा कि आकांक्षा दुबे ऐसी लड़की नहीं थी कि आत्महत्या कर ले, जो भी सत्यता है पुलिस जांच कर रही है सत्य सामने आ ही जाएगा. पवन सिंह ने कहा कि आकांक्षा हसमुख लड़की थी प्रोग्राम में बहुत हंसी मजाक करती थी. आकांक्षा दुबे ऐसे आत्महत्या कर लेंगी विश्वास करना बहुत ही मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं आकांक्षा दुबे जी के परिवार के साथ हूं. सरकार से मांग करता हूं कि इसमें निष्पक्ष जांच करा कर न्याय कराने की कृपा हो. आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे का पवन सिंह के साथ पिया गाना रिलीज हुआ था
आकांक्षा की मौत की खबर के बाद पवन सिंह ने संवेदना जताई है, सोमवार के देर रात पवन सिंह आकांक्षा दुबे के गांव पहुंचे और मां मधु दुबे जी और उनके परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई और कहा कि मैं यहां अपना प्रचार करने नहीं आया हूँ. आज इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं और न्याय की इस लड़ाई में मैं हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा. मैं आपका बेटा हूं इस दुख की घड़ी में मैं सदैव आपके साथ रहूंगा.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी