Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज विधायक सुनील पटेल के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया. ग्राम गौरा में प्राइमरी स्कूल के बगल में टूटे रोड को देखते हुए विधायक जी ने 21 लाख में पंचकोशी से लेकर हरिजन बस्ती तक का विच रोड बनाने का आज उद्घाटन किया एक-दो दिन में कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. विधायक के अथक प्रयासों से जो बाकी छोटे हुए  कार्य थे उसे पूर्ण किया जा रहा है. सोनिया विधायक सुनील पटेल द्वारा अनेक अनेक कार्यों को पूरी किया जा रहा है और लोगों के समस्याओं का निस्थांतरण कर जनसुनवाई करने के लिए उन्होंने ऑफिस भी खोल रखा है जो की मोहन सराय के बगल में है इस तरफ विधायक जी के अत्यंत प्रशंसनीय कार्य से ग्राम वासी बहुत ही खुश है.

जिसमें उनके साथ डॉक्टर नरेंद्र पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र पटेल प्रांजल सिंह प्रमोद सिंह गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह अमित सिंह उर्फ आशु दिलीप कुमार पटेल गोविंद पटेल तथा अपना दल यश के कार्यकर्ता नेतागढ़ ग्रामवासी मिलकर कार्यों का शुभारंभ किया.

इस खबर को शेयर करें: