वाराणसीः हैदराबाद में व्यवसाय करने वाले संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष की शनिवार को भुल्लनपुर स्टेशन ट्रेन से उतरते समय गिरने से मौत हो गई. संतोष कुमार व्यवसाय मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के ग्राम रुदौली का निवासी था. यह हादसा तब हुआ जब उसके माता-पिता भी साथ थे परिवार के इकलौते बेटे की आंखों के सामने हुई मौत ने उन्हें हिला कर रख दिया है. माता पिता गहरे सदमे में है उधर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संतोष की मौत की सूचना पर भूलन पुर स्टेशन पहुंचे परिजनों में से पढ़री नई बाजार के रिश्तेदार रामलाल गुप्ता ने बताया कि संतोष हैदराबाद में व्यवसाय करता था. वह अपने माता-पिता और फुफेरे भाई के साथ पटना, सिकंदराबाद ट्रेन से घर आ रहा था. ट्रेन भूलन पुर स्टेशन पर 1 मिनट के लिए रुकी.
इतने में संतोष ने अपने माता-पिता फुफेरे भाई के अलावा समान उतारा तब तक ट्रेन चल दी हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने की कोशिश मे उसका पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फस गया और उसकी मौत हो गई। संतोष को प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फसा देख माता पिता और फुफेरे भाई चिल्लाते रह गए लेकिन ट्रेन चली गई सूचना पर जीआरपी पहुंची परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला