Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/डीडीयू नगरः पिछले दिनों मुंबई में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तथा  ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के संयुक्त आह्वान पर अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा के तत्वावधान में बुधवार को प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.
प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एस.पी. सिंह ने किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बी0बी0 पासवान केंद्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के खिलाफ है. इससे युवाओं का भविष्य खराब होगा और उनकी कार्यकुशलता भी प्रभावित होगी. आज नौजवान पूरे देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बिरोध में सड़कों पर उतरे है।|पहले किसानों के साथ खिलवाड़ किया ,अब युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।आज सरकार की हालत यह है कि जिसके हित के लिए कानून बनाती है  उससे बात तक नहीं करती। वह बात पूजी पतियों से करती है। पिछले साल किसानों के लिए कानून बनाया गया लेकिन किसानों की राय नहीं ली गई,श्रम कानून में संशोधन किया गया लेकिन मजदूर नेताओं से बात तक नहीं की गई.

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए लाई गई लेकिन युवाओं से कोई संवाद नहीं किया गया। आज देश भर के युवा इस योजना को वापसी को लेकर आंदोलित है।भारत के युवाओं के साथ धोखा और खिलवाड़ करने का केंद्र सरकार का कोई अधिकार नहीं है. इस योजना से नुकसान ज्यादा है। देश में फौज की भर्ती पूरी तरह से बंद है | तीनों सेनाओं में अब सैनिक की भर्ती नहीं होगी क्योंकि वह 4 साल ठीके का भर्ती ही होगी, यानी सेना में 255000 खाली पद खत्म। राष्ट्रभक्ति की दुहाई देने वालों के लिए सेना अब एक बोझ हो गई है। इसीलिए अब सेना की भर्ती सिर्फ 4 साल के ठेके पर फौजी लगाएंगे | आज सरकार की जो नीतियां है वह हर तबके के खिलाफ है। 
आज न सरकारी कर्मचारी खुश है  ना किसान मजदूर खुश है और नहीं युवाओं का कोई भला हो रहा है |ऐसे में हमें सभी मसलों को लेकर आवाज बुलंद करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री सुल्तान अहमद ने कहा कि आज भारतीय रेलवे के सामने गंभीर चुनौतियां है ,मसला चाहे रिक्त पदों का भरने का हो या फिर रिक्त पदों के सरेंडर का हो हर मुद्दे पर यूनियन गंभीर है | आगे इन्होंने युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने की लड़ाई फेडरेशन लड़ रही है, साथ ही रेल बचाने की लड़ाई भी उसी ताकत से लड़नी होगी, इसीलिए आज खासकर युवाओं को संकल्प लेना होगी कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे और जीत हासिल करते तक संघर्ष करते रहेंगे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से ए.के. उपाध्याय ,रामजी यादव, अशोक कुमार गुप्ता, केदारनाथ तिवारी, मोहन राम, बी.बी.सिंह, रामलाल, अनुज कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, रमेश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार ,विजय बहादुर प्रसाद सिंह, जीत बहादुर थापा ,कृष्णा साह, अमृतांशु प्रकाश, राकेश कुमार सिंह, ऋषिकेश यादव, असलम आरजू, महेश कुमार करमजीत प्रसाद संजय कुमार शर्मा, अमित अंथोनी मुर्मू आदि यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे
 

इस खबर को शेयर करें: