वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना अंतर्गत ग्राम रैसीपट्टी में शुक्रवार की रात डीह बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कीर्तन भजन के दौरान एक हादसा हो गया. एक बच्ची करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से अफरा तफरी मच गई.
वहीं, तीन झुलस गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मौत हुई बच्चे का नाम दिव्यांश पाल बताया गया है. वहीं दूसरी बच्ची अंतिमा पाल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. विक्की पाल व राजा गोंड की स्थिति सामान्य है और वे गांव में ही हैं.
सूचना पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडे अस्पताल में इलाज करा रही बच्ची और गांव में मृतक और करंट लगे दो अन्य बच्चों के परिजनों से मिले. हरहुआ ब्लॉक चिकित्साधिकारी द्वारा भी अस्पताल में बच्चों का ट्रीटमेंट देखा गया.