
लखनऊ: रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. रिटायर होने के 3 दिन के अंदर कर्मचारियों के फंड क्लियर होकर उनके खाते में पहुंच जाएंगे और पेंशन आदि की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी. आप को बता दें कि ई पेंशन योजना पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 मई को करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग की तरफ से यह शासनादेश सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी कर दिया गया है. यह पहल योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू की गई है.
जारी किए गए आदेश में सेवामुक्त होने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगा. ऐसा इसलिए क्यों की कर्मचारियों को रिटायर मेंट के समय फंड की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पीएफ के भुगतान हो या पेंशन की समस्या बनी रहती है. जिसे देखते हुए सरकार ई पेंशन पोर्टल योजना की शुरू करने जा रही है.