हरियाणाः हरियाणा की भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी .उन्होंने आखरी सांस गोवा में ली थी, जानकारी के अनुसार सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थी. जहां उन्हें सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा था उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं सकी. इस बात की जानकारी सोनाली के भाई ने साझा की है.
आपको बता दें सोनाली फोगाट ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हांलाकि, वो इस चुनाव में हार गई थीं. 42 वर्षीय सोनाली टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट भी रह चुकी थी. बिग बॉस में आने के बाद वे काफी पॉपुलर भी हो गई थी, सोनाली की एक बेटी है और उनके पति की मौत काफी सालों पहले हो चूकी थी.
मौत से पहले सोनाली ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो स्टेज शो में नजर आ रही है और खूब मस्ती कर रही है. वो सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती थी.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह