वाराणसीः शुक्रवार की शाम गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई विंध्य क्षेत्र के सगु नहा गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया मिली जानकारी के अनुसार महानगर सहित ग्रामीण अंचल में शुक्रवार शाम गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई तेज हवा के कारण कई कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गए ग्रामीण क्षेत्रों में तेज आंधी से घरों व दुकान पर रखें टीन सीट उड़ गए शहर से लेकर गांव तक गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला बना रहा.
बताया जाता है कि पेंड्रा क्षेत्र के सगुन हां गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरी बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना पाकर फूलपुर थाने की पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक ही बाइक पर सवार थे दोनों युवक, पेंड्रा क्षेत्र के सगुन हां गांव निवासी रमेश पटेल उर्फ परमेशी उम्र 33 वर्ष और पप्पू खरवार खरवार उम्र 32 वर्ष अपने गांव के शिव मंदिर से देर शाम बाइक घर जा रहे थे उसी दौरान तेज बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में गंभीर रूप से झुलस गए और एक की तो घटना पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी