वाराणसीः मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ाव में रविवार की सुबह टहलने निकले 58 वर्षीय कैंसर पीड़ित अशोक कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वाइक छोड़ सवार भाग निकला. पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और आसपास के लोग घायल अशोक कुमार को पास के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि अशोक कुमार का कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था. सुबह घर के बाहर सड़क पर टहलने निकले थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाइक सवारने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद वाइक भी गिरा लेकिन वह वाइक छोड़ कर भाग निकला.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला