डालाः स्थानीय चौकी क्षेत्र के कोठा टोला में ओबरा डाला संपर्क मार्ग पर रविवार की शाम हाईवा की टक्कर से बाईक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल युवक को इलाज हेतू नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने ओबरा डाला मार्ग को जाम कर दिया. घंटो बाद पुलिस ने जाम को हटवा कर यातायात बहाल कराया.
ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजराज नगर निवासी 32 वर्षीय सत्यम ऊर्फ मनीष पुत्र रमेश चौरसिया कोटा टोला में ओबरा डाला संपर्क मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास ज्यों ही अपने बाइक को मुड़ा रहा था तभी अचानक ओबरा की तरफ से आ रही स्थानीय निजी कंपनी का पत्थर /बोल्डर को परिवहन कर रही एक हाइवा ने टक्कर मार दिया, अचानक टक्कर लगने की वजह से मोटरसाइकिल सवार हाईवा के अगले हिस्से में फंस गया.
दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. हाइवा ट्रक में फंसे सत्यम को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटना की खबर लगते ही गजराज नगर से सैकड़ों लोग आ गए और मुआवजे की मांग को लेकर ओबरा-डाला मार्ग को जाम कर दिया.
जाम होने की सूचना मिलते ही आनन फानन में सीओ सिटी राहुल पाण्डेय, चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. समझाने के दौरान कुछ लोग आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित लोगों को तितर बितर करने के लिए हल्का पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस की सख्ती देखते ही सभी लोग मौके से भाग निकले, तब जाकर ओबरा डाला मार्ग का संचालन बहाल हो सका.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया