कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के पीपर कुंडी गांव निवासी बली राज सरोज पुत्र गोकुल सरोज का लड़का चंद्र राम लगभग 20 वर्ष चंद्र राम के बुआ का लड़का अनूप कुमार उम्र 21 वर्ष वह चंद राम के बुआ का दामाद राजेश कुमार उम्र 35 वर्ष शुक्रवार के दिन शाम के समय नेवारी बाजार से सब्जी खरीद कर गाड़ी में बैठ कर घर वापस लौट रहे थे तभी 555 भट्ठे के पास महावीर पुर गांव की तरफ से आईसर ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो पहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास रहे लोगों ने गंभीर हालत में तीनों युवकों को सड़क के किनारे बैठा कर घर पर सूचना दी।
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को मंझनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों युवकों का इलाज चल रहा है वही अनूप कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईसर ट्रेक्टर सूरज जयसवाल का है और ड्राइवर बादल पुत्र ननका निवासी गांव नानी का पूरा मजरा गुवारा तैयबपुर थाना करारी का बताया जा रहा है भुक्तभोगी ने करारी थाने में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर करारी पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।