वाराणसीः रिंग रोड पर बीते 25 दिसंबर को बाइक छिनौती की घटना हुई.जिसमें शामिल दो अभियुक्तों को लालपुर पांडेपुर थाने की पुलिस ने रिंग रोड राजनहिया मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों लुटेरों का नाम विशाल यादव और साहिल सिंह बताया जा रहा है.
अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है उक्त जानकारी आज लालपुर पांडेपुर थाना पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने किया है.
रिपोर्ट- अनंत यादव