चंदौली। शहाबगंज कस्बा में एक बार फिर चोरो का आतंक देखने को मिला कस्बा में स्थित पुलिस सहायता केंद्र के मात्र 100 मीटर दूर पे खड़ी बाइक चोरों ने लपक झपकते ही गायब कर दी। चोरों की सक्रियता को देख कर आस पास के लोग भी अचंभित हो गए।
काफी खोजबीन करने के बाद अवनीश ने अपनी चोरी हुई बाइक की सूचना पुलिस को देते हुए थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
आप को बता दे शहाबगंज कस्बा निवासी अवनीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. कामता लाल श्रीवास्तव कस्बा स्थित अपने मकान के सामने बाईक खड़ी की थी, जिसे रविवार की रात 8 बजे के आसपास चोरों ने बड़ी सक्रियता दिखाते हुवे गायब कर दी।
वही पीड़ित का कहना है कि रविवार की देर शाम लगभग 08:00 बजे घर के सामने बाइक खड़ा किया और कुछ देर के लिए बोगा ट्रैक्टर खड़ी हुई और जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली वहां से हटी की बाइक भी गायब हो गयी।
काफी खोज करने के बाद भी पीड़ित ने शहाबगंज थाने पर जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब देखना है कि पुलिस प्रशासन कहा तक पहुंच पाती है।