Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : मंडुआडीह के बिंदु बस्ती के कई युवक नशे में लिप्त होकर आय दिन लोगों को चोटिल कर रहे है। ताजा घटना सोमवार की है जब एक युवती स्कूटी से अपने घर को लौट रही थी तभी नशे में लिप्त युवक ने ऑटो आगे बढ़ा दिया, जिसके बाद स्कूटी सवार युवती गिर कर चोटिल हो गई। उसके हाथ मे गंभीर चोट आई है।

जानकारी अनुसार शाम होते है ही बिंदु बस्ती से सम्राट धर्मकांटा तक नशेड़ियों का अड्डा जम जाता है। इस बारे मे कई बार मंडुआडीह पुलिस को भी शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है ऐसे में आय दिन कोई न कोई घटना होती जा रही है। ऐसे जमघट लगाने के किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: