Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेलवे स्टेशन में आजमगढ़ के ब्लैक पॉटरी को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत चुना गया है. इसके तहत सरकार की मंशा है कि छोटे-छोटे शहरों को उन प्रतिभाओं को दुनिया को सामने लाया जाए जो छुप जा रही हैं जिससे वहां के लोगों को रोजगार और आय के प्राप्ति के अवसर भी हो.
 
ब्लैक पॉटरी लगाने वाले राम प्रवेश प्रजापति ने बताया की हमें वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत हम लोगों को बनारस रेलवे स्टेशन में स्टाल लगाने का परमिशन मिला है. ब्लैक पॉटरी आजमगढ़ की प्रसिद्ध पॉटरी है, यहां स्टाल लगाने से आने जाने वाले यात्री की नजर पड़ती है, जो सामान खरीदते हैं और हमारे प्रोडक्ट को नई पहचान मिलती है.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: