Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः मयाबाजार प्रसिद्ध समाजसेवी दुर्गा प्रसाद उपाध्याय द्वारा ऋषि मुनियों के आश्रम पर जाकर कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वा माता के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सर्वा माता को कंबल समर्पित कर  कंबल वितरण की शुरुआत की गई. श्रीनगदाई नाथ बाबा मंदिर ,रउआ लोहनपुर स्थित वन बाबा मंदिर, करिया बाबा होते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम तक पड़ने वाले सभी साधु महात्माओं की कुटिया में जाकर तथा उनके शिष्यों सेविकाओं को कंबल वितरित किया गया. इस मौके पर ओंकार सिंह अमरनाथ जयसवाल काशीराम वर्मा जय प्रकाश श्रीवास्तव नरसिंह,शिवनाथ जयसवाल, आदि दान करता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी


 

इस खबर को शेयर करें: