Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद वाराणसी के विकासखंड  हरहुआ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से संचालित उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण वाराणसी से स्वजन फाउंडेशन लखनऊ टीम  के द्वारा आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के अनिल सिंह जी  के द्वारा जल संरक्षण जल गुणवत्ता के विषय में विस्तृत रूप से आए हुए प्रतिभागियों को जानकारी दी एवं खण्ड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पानी बचाना सबका कर्तव्य और धर्म है क्योंकि पानी के लिए एक ऐसा विश्व युद्ध होना सुनिश्चित है अगर आज से हम पानी को नहीं बचाते हैं तो आने वाले भविष्य में एक विश्व युद्ध होना है और सहायक विकास अधिकारी श्री मयंक मोहन गौड़ जी ने भी विस्तृत रूप से पानी के संरक्षण के बारे में बताया कि आप लोग भी बारिश का पानी कट्ठा करें ताकि हमारा जो जलस्तर है गर्मी के मौसम में घटे ना बढ़ जाए  और डी0पी0एम0यू0 श्री चंद्रकांत सिंह जी के द्वारा भी महिलाओं को जल संरक्षण के बारे में बहुत कुछ बताया गया ताकि वह लोग जागरूक रहें अपना काम बखूबी निभाये और बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रमेश यादव जी  ने कहा की पानी ही है

जो मानव बना नहीं सकता पानी को बस बचाया जा सकता है उन्होंने काफी उदाहरण भी दिया महिलाओं को ताकि वो जल का दोहन ना करें और खण्ड विकास अधिकारी श्री बद्री प्रसाद वर्मा सहायक विकास अधिकारी मयंक मोहन जी और बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रमेश कुमार यादव जी एवं डीपीएमओ  चंद्रकांत सिंह जी एवं यूनिसेफ से विष्णु मौर्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिला समन्वयक कार्यक्रम अधिकरी जितेंद्र कुमार सैनी सर्वेश यादव  सहायक जिला समन्वयक कार्यक्रम अधिकरी पवन मिश्रा वाटर टेस्टिंग निखिल पांडेय टीम सदस्य सोनी पांडे  प्रियंका तिवारी संदीप यादव विकास मौर्य सत्यम मौर्य सोनू पांडे मनीष अनुज  इत्यादि लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- दुर्गेश यादव

इस खबर को शेयर करें: