Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः आज दिनांक मंगलवार को टीम नमस्ते के माध्यम से एक  ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी शुरुआत मेजर प्रदीप कुमार सिंह , सनी सिंह करणी  सेना , अखिलेंद्र सिंह करणी सेना  सुनील मौर्या , मुकेश कुमार सिंह , प्रबंधक ग्रामोदय महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से फिता कत कर की , आज के इस  रक्त दान शिविर का संचालन मुकेश प्रताप सिंह रिंकू कीऔर मेडिकल कॉलेज के कुशल डॉक्टरों की  देख रख में संपन्न कराया गया.


 आज के इस रक्त दान शिविर में कुल 32 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 25 लोग रक्त दाता बने , इस मौके पर सभी रक्त दाताओ को टीम नमस्ते की तरफ से सम्मान पत्र और ब्लड बैंक की तरफ से भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.


  इस ब्लड डोनेशन में सहयोगी संस्था शाश्वत कैरियर कोचिंग और ग्रामोदय महाविद्यालय ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई, सभी रक्त दाताओं  संदीप यादव ,सुनील मौर्या प्रधान , अनिश कुमार , मेजर प्रदीप कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप , नीतीश सिंह , अमन कुमार  सिंह , रवि कुमार मौर्य , विनीत पांडेय , अनिल मिश्रा , दीपेश सिंह , शिव पूजन मौर्या , दीक्षांत ओझा , डॉक्टर अविनाश सिंह , सतेंद्र प्रताप सिंह , राजेन्द्र कुमार , दिनेश सिंह , बृजेश सिंह , अमिताभ सिंह , राम बहादुर सिंह , शिवम् मिश्रा, रोहित प्रजापति , अनूप पांडेय थाना पुर कलंदर  ,मुकेश कुमार सिंह और राहुल सिंह थाना पुर कलंदर का बहुत आभार  जिन्होंने ने ब्लड डोनेट कर अपने जीवन के दायित्व की पूर्ति की 

 टीम नमस्ते के सदस्य डॉक्टर अशोक मौर्य , डॉक्टर आर के प्रजापति , डॉक्टर सतीश वर्मा , अंकुर  , रोहित सिंह, रमाशंकर , अंकित , रजत शुभम मौर्य , मुकेश यादव , राम सिंह यादव , मनोज मौर्य , कोमल शर्मा , मुकेश सिंह रिंकू , डॉक्टर अविनाश सिंह , अजीत  वर्मा पूर्व प्रधान ,  सुजीत वर्मा , सुनील मौर्या , पी एन सिंह प्रबंधक , दीपक सिंह प्रबंधक ने  भी अपना बहुमूल्य समय देकर इस रक्त दान को सार्थक बनाया.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: