अयोध्याः विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सांसद अयोध्या लल्लू सिंह ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या के रक्तकोश विभाग में एक महा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया एवं नैट लैब कक्ष और उच्चीकृत टीoटीoआईo लैब का उद्घघाटन किया। इस अवसर पर कमांडेंट सीoआरoपीoएफo, प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विभागाध्यक्ष रक्त कोष डॉ डीoकेo सिंह के साथ डॉ पारस खरबंदा, डॉ स्नेहांशु शुक्ला, डॉ अंजू सिंह एवं डॉ अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए सांसद जी ने रक्तकोश विभाग के उच्चिकरण के लाभ के विषय में जानकारी दी एवं पोस्टर कांपटीशन और रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पैरामेडिकल छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
प्रयास ट्रस्ट, टीम नमस्ते, सीoआरoपीoएफo, अमर उजाला, रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान हेतु 182 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 107 लोगों ने अपराहन 2:00 बजे तक रक्तदान किया।
डॉ डीoकेo सिंह ने अवगत कराया की उच्चीकृत टीoटीoआईo लैब से गुणवत्ता पूर्ण रक्त एवं रक्त अव्ययों की उपलब्धता अयोध्या एवं परिक्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जून माह में मेडिकल कॉलेज में आने वाले समस्त रोगियों को बिना डोनर के रक्त एवं रक्त अव्य उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रतिभाग करने वाली समस्त संस्थाओं एवं पत्रकारों को जन कल्याण हेतु 40 यूनिट रक्त बिना डोनर उपलब्ध कराने हेतु, सांसद जी द्वारा डोनर कार्ड उपलब्ध कराए गए।
रक्तकोश विभाग में 4000 से अधिक लोगों की डोनर डायरी बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि आकस्मिक परिस्थितियों में जनमानस को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
उक्त के अतिरिक्त रकोष विभाग में थैलेसीमिया क्लीनिक की स्थापना हेतु एवं एमoडीo ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की 3 सीटें प्राप्त करने हेतु भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
नैट कक्ष स्थापित होने के साथ-साथ सीoएसoआरo फंड से लगभग 3 करोड़ कीमत की नैट मशीन प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी