वाराणसीः गंगा में तेज लहर और तेज हवा की वजह से जिला प्रशासन ने गंगा मैं नौका संचालन को ठप कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटकों को नागरिकों द्वारा नौका बिहार ना करने की सलाह दी गई है. इसको लेकर सभी थानों क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडे द्वारा गंगा में तेज लहरों के दबाव के कारण नौका संचालन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
इसे सभी नाविक अपनी-अपनी नौका का संचालन बंद कर दिया है, बावजूद इसके जल पुलिस एनडीआरएफ और अस्थानी पुलिस लगातार गंगा में गस्त कर नाविकों को हिदायत दे रही है. जब तक गंगा में हवा का तेज बहाव है तब तक किसी भी दिशा में नाव का संचालन नहीं हो पाएगा. जैसे ही गंगा में हवा का दबाव कम होगा नौका संचालन पुन :आरंभ कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी