![Shaurya News India](backend/newsphotos/1663224260-lakhimpur-khiri-sixteen_nine_0.jpg)
Lakhimpur Kheri : यूपी के लखीमपुर खीरी में दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं परिजनों ने तीन युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
महिला ने कहा- तीन लड़के आए और उसकी दोनों बेटियों को घसीट कर ले गए और फिर उनका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.
बता दें कि यह घटना निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है. शव मिलने के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान एसपी संजीव सुमन से भी भीड़ की बहस भी हो गई.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी छोटू को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके तीन साथियों की और तलाश है.
परिजनों के अनुसार, बुधवार शाम चारों लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों को उनके घर से किडनैप किया और जब परिजनों ने लड़कियों की तलाश की तो करीब चालीस मिनट बाद उन्हें दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प,हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस वारदात की खबर मिलते ही लखीमपुर से लेकर लखनऊ तक प्रशासन हरकत में आ गया. वारदात के ठीक बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा.
अखिलेश यादव ने हाथरस कांड से की तुलना
सपा मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से करते हुए ट्वीट किया, ‘‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।"
प्रियंका ने कहा- कब जागेगी सरकार?’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला