![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655108424-vlcsnap-2022-05-23-16h26m27s107.png)
वाराणसीः झारखंड के निवासी दो चचरे भाई प्रियांशु कुमार सिंह उम्र 14 और अमन राज सिंह उम्र 15 निवासीगण ग्राम-पोस्ट बाराही थाना हुसैनाबाद के रहने वाले है. वो कल परीक्षा देने के लिए वाराणसी आए थे. लंका में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे. शाम को वो दोनों घूमने निकले थे. सम्भावना है कि दोनों किसी घाट पर स्नान करने गये गंगा डूब गए और वापस नहीं आए. आज उनका शव अहिल्याबाई घाट पर उतराया मिला है.
दशाश्वमेध पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है. तीसरा शव की पहचान योगेश कुमार सोनी उम्र 26 रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक नई बस्ती कटरा थाना गुरसराय जिला झांसी का निवासी था. जो की कल भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकीघाट पर स्नान करते वक्त डूब गया था.