बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कि फिल्म "जवान" इन दिनों काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनेवाली हैं। 300 करोड़ कि बजट में बनी इस फिल्म का विलन भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक "जवान"
फिल्म के विलेन विजय सेतुपति को फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपया दिया गया हैं। विजय सेतुपति साउथ के बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं। विजय फिल्मों विलेन के साथ-साथ हीरों का रोल भी करते हैं।
2022 को कमल हासन कि फिल्म "विक्रम" में विजय सेतुपति को विलेन का रोल करते हुए देखा गया था, इसमें विजय ने जबरदस्त एक्टिंग करी थी, हर किसी को उनका एक्टिंग पसंद आया था। विक्रम के बाद अब जवान में विजय सेतुपति का जबरदस्त एक्टिंग सभी को देखने का मौका मिलने वाला हैं।
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा