वाराणसीः पानी की टंकी बोरिंग मशीन लगाने का काम ककरहिया ग्राम सभा में होना है बखरियां में नहीं होना है बखरियां में पहले से भीटे की जमीन पर टंकी का निर्माण किया जा चुका है जिसकी क्षमता 50000 लीटर मेंसे ज्यादा है उसी टंकी से ग्राम सभा को जोड़ दिया जाए बखरियां को ।और टंकी का निर्माण ककरहिया में कराया जाए ककरहिया में टंकी का निर्माण होना सुनिश्चित है बखरियां में तो ऑलरेडी पहले से टंकी बनी हुई है जो अस्थान नया निर्धारित किया गया है उसको पेंडिंग में छोड़ा जाएगा अन्य विकास कार्य के लिए एक गांव में दो दो टंकी का निर्माण कार्य भारत सरकार जल जीवन मिशन की तरफ से नहीं होगा। जिसका कागज मैंने आपको भेज दिया है इस पर कार्यवाही कराने की महानुभाव जी से निवेदन है ठेकेदार अपने फायदे के लिए सब करना चाह रहे हैं जबकि वहां पर स्टेडियम का काम पेंडिंग में है अन्य जमीन स्टेडियम के विकास कार्य में लिया जाएगा इस बखरिया गांव को तो बहुत पहले ही उस टंकी से जोड़कर के पानी की सप्लाई देना था लेकिन नहीं दिया गया आप महान भाव जी से निवेदन है की कृपा करें कार्य को रोका जाए वहां से सारा काम समाप्त करके जो प्रक्रिया में टंकी पहले से बनी हुई है अमृत सरोवर के पास उसी से गांव को जोड़ दिया जाए स्टेडियम के जमीन से पाइप लाइन निकाल दिया जाए जो कब्जे दार हैं स्टेडियम की जमीन पर उन्हीं के लिए डाला गया है जल जीवन मिशन के ठेकेदार अपने ढंग से मनमानी किए हैं जिसकी जानकारी कार्यालय को भी दे दी गई है और डीएम साहब को कमिश्नर साहब को जिस पर रोक लगा हुआ है पूर्व से ही कृपा करें आप महानुभाव जी के आभारी रहेंगे.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता