चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड के विजयपुरवां गांव में कायाकल्प योजना के तहत मनरेगा से कंपोजिट विद्यालय का बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था।
बीते दिनों बनाये जा रहे बाउंड्रीवाल में गुणवत्ता को लेकर मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी/सहायक विकास बचत रविन्द्र यादव ने दो दिन पूर्व निरीक्षण करते हुए सेक्रेटरी, तकनीकी सहायक को फटकार लगाते हुए ईट बदलवाने का निर्देश दिया था।
जिसका असर गुरुवार को देखने को मिला। प्रभारी बीडीओ ने पुनः गुरुवार की दोपहर मौके का निरीक्षण किया तो नंबर एक का ईंट कार्य स्थल पर मिला। वहीं बाउंड्रीवाल की जोड़ाई में प्रयोग होते हुए दिखा। वहीं तकनीकी सहायक, प्रधान व सेक्रेटरी को सख्त निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्यालय पहुंचकर बीडीओ ने तीनों को चेतावनी पत्र भी जारी किया। वहीं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की समझौता न करें। मैं बराबर स्वयं इसकी मानिटरिंग करूंगा।