वाराणसीः काशी विद्यापीठ वाराणसी पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता अजय कुमार मौर्या का रामनगर व सुल्तानपुर में रविवार को ग्रामीणों ने स्वागत किया. काशी विद्यापीठ विकासखंड के सुल्तानपुर गांव के निवासी अजय कुमार मौर्य बीते शनिवार को सिगरा स्टेडियम में आयोजित पूर्वांचल बेंच प्रेस प्रतियोगिता के दौरान पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम भार में कांस्य पदक हासिल किया.
ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया. ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मौर्य व ग्राम प्रधान रितु देवी ने बताया कि जल्द ही ग्राम पंचायत की ओर से अजय का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा.