Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई को गोली मारकर घायल कर दिया गोली लगने के बाद घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा वृद्ध को बांदा जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है

जब पूरे मामले की जानकारी घायल के परिजनों से ली गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह दोनों भाइयों के बीच में जमीनी विवाद को लेकर के आपस में वाद विवाद हो गया था जिसके चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर अवैध तमंचा से फायर कर दिया जिससे वह गोली जाकर उसके बड़े भाई के हाथ में लग गई इसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया.


घायल अवस्था में तत्काल परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए बांदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है और क्षेत्राधिकारी बबेरू सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज बबेरू थाना क्षेत्र के भदेहदु गांव के रहने वाले दो भाइयों के बीच में जमीनी विवाद को लेकर आपस में विवाद हो गया था जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर तमंचे से फायर कर दिया जिसमें बड़े भाई के हाथ पर गोली लगी है उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

वहीं परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- फैयाज खान

इस खबर को शेयर करें: